दृष्टिकोण-Border Roads Organisation
Last Updated On: 11/10/2014  | Print Version

देश का बहुप्रतिष्ठितबहुमुखीपारदेशीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण के प्रति जागरूक व मूल्यों से निहित ओजस्वी नेतृत्व व मजबूतकार्यकुशल व समर्पित कार्यबल के साथ सशस्त्र बलों की सामरिक जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध आधुनिक निर्माण संगठन । बुनियादी ढ़ाँचे का विकास कर राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक व आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला संगठन ।


उद्देश्य 

समर्पितप्रतिबद्ध व किफायत से बुनियादी ढाँचे का विकास करते हुए सशस्त्र बलों को उनकी सामरिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करना ।

निर्माण के बदलते परिदृश्य में समय की मांग के अनुरूप अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की विशिष्ट गुणवत्ता किफायती के साथ हासिल करना ।

एजेंसीअन्तर्देशीय व देशी विकास परियोजनाओं में भागीदारी बढ़ाकर अपनी क्षमता व विशेषज्ञता में वृद्धि करना ।

अत्याधुनिक तकनीकी का इस्तेमालउसके अनुरूप ढ़ालना व विकास में नेतृत्व हासिल करना ।

सूचना प्रोद्यौगिकी के अधिकाधिक प्रयोग द्वारा सही समय पर सटीक व प्रभावी फैसला लेने का वातावरण तैयार करना ।

प्रतिस्पर्धा के आधार पर निर्माण गतिविधियों में उच्च स्तर की कुशलता व प्रवीणता हासिल करना ।

संगठन के प्रत्येक व्यक्ति में आत्म-सम्मान व नई ऊर्जा सुनिश्चित करने के लिए मूल्यों के प्रति समझ पैदा करना ।


सीमा सड़क संगठन की भूमिका

शांतिकाल में  - सीमावर्ती इलाकों में जनरल स्टाफ की परेशनल सड़कों का विकास व रखरखाव व सीमावर्ती राज्यों के आर्थिक व सामाजिक उत्थान में योगदान  करना ।

युद्धकाल में   - वास्तविक इलाकों से तथा पुनर्तैनाती इलाकों से नियंत्रण रेखा के लिए सड़क का विकास व देखभाल करना । सरकार द्वारा युद्धकाल के दौरान विनिर्दिष्ट अन्य अतिरिक्त कार्यों का निष्पादन करना ।


Back